बाराबंकी: आदिशक्ति की दिखी अनोखी झलक, राज्यमंत्री ने स्थानीय महिला के हाथों करवाया कार्यों का लोकार्पण
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। बाबा रामसनेहीदास मंदिर में एक करोड़ की लागत से निर्मित रैन बसेरा, सीढ़ी, कल्याणी तट पर घाट, सोलर लाइटें और पेड़ पौधों समेत अन्य सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण खुद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने करके बल्कि स्थानीय निवासी गुजराती देवी के हाथों से कराया। बुजुर्ग महिला के हाथों लोकार्पण कराकर राज्यमंत्री ने नवरात्रि के दिनों में आदिशक्ति को नमन करने के साथ एक शानदार मिसाल भी पेश की। उन्होंने आधी आबादी को अपने अंदाज में बेहद अनोखा सम्मान दिया। जिससे क्षेत्र में लोगों ने राज्यमंत्री की जमकर प्रशंसा भी की।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने लोकार्पण करने के बाद कल्याणी नदी तट पर बरगद का पौधा भी रोपित किया और बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के नेतृत्व में पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटन विकास के लिये निरंतर प्रयास जारी है। जिससे रामसनेहीघाट के क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा भी मिले। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह रिंकू, जवाहर वर्मा जितेन्द्र सिंह, अभिषेक वर्म, सभासद विजय कश्यप, संजय निषाद, बीनू तिवारी, पवन वर्मा, रामप्रकाश रावत, आशीष मिश्रा और संजय रावत सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें-बाराबंकी: मां के सजे दरबार...दूसरे दिन हुई ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा, देवी के मंदिरों में उमड़ी भीड़