बहराइच: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, वाहन चालक फरार
नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर हुआ हादसा
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर बाइक सवार युवक को कार सवार ने गुरुवार दोपहर में टक्कर मार दी। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मां की तहरीर पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला के मजरा चकैया निवासी धर्मेंद्र पाल (30) पुत्र नंदू बृहस्पतिवार को बाइक से मिहीपुरवा बाजार जा रहा था। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर सिमरन गांव के पास बाइक सवार को मारुति वैन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर जालिम नगर चौकी इंचार्ज दिनेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को सूचना दी। युवक की मां रूपरानी पहुंची। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौकी इंसान ने बताया कि मारुति वैन का चालक मौके से फरार हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्ज में ले लिया गया है अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या में दर्दनाक हादसा: ईट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चालक समेत मजदूर की मौत