Meerut News: मंदिर के सेवादार को डिलीवरी ब्वॉय ने खिलाया अंडा रोल, पीड़ित बोला- मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया
मेरठ। उत्तर प्रदेश मेरठ जनपद में स्थित सिद्धपीठ बाबा औघड़नाथ मंदिर के सेवादार को बेज रोल के बजाया डिलीवरी ब्वॉय ने एगरोल डिलीवर कर दिया और वो उसे खा भी गए। लेकिन जब इसकी जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने कि मैंने अपने जीवन में कभी अंडा नहीं खाया, मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया।
घटना के संबंध में पीड़ित ने सदर थाने में तहरीर दी है। वहीं पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं इसकी घटना से हिंदू संगठनों में गहरा आक्रोश है। हिंदू जागरण मंच के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने घटना को हिंदूओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बताते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मेरठ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) October 3, 2024
मैंने अपने जीवन में कभी अंडा नहीं खाया,मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया
एग रोल खा गए औघड़नाथ मंदिर के सेवादार
उन्होंने @Swiggy से वेज रोल मंगवाया था, उसकी जगह एग रोल आ गया#Meerat #Navratri2024 #नवरात्रि #UttarPradesh #Video pic.twitter.com/fhf9E1Nsan
ये भी पढ़ें- बदमाशों के हौसले बुलंद...बिहार में RJD नेता को मारी गोली, जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती