अल्मोड़ा: नाबालिग को स्कूटी देने पर अभिभावक का 25 हजार का चालान
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नाबालिग को स्कूटी चलाने के लिए देने पर पुलिस ने अभिभावक का 25 हजार रुपये को चालान काटा है। साथ ही उन्हें इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं।
गुरुवार को अल्मोड़ा थानाध्यक्ष जगदीश देऊपा के नेतृत्व में पुलिस ने नगर में यातायात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसआई संतोष तिवारी ने नगर के टैक्सी स्टैंड के पास तेज रफ्तार से आ रही स्कूटी को रोका। स्कूटी 16 साल का एक किशोर चला रहा था। इस पर पुलिस ने स्कूटी सीज करते हुए उसके अभिभावक को मौके पर बुलाया और उनका 25 हजार रुपये का चालान काट दिया।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग बाइक और कार समेत अन्य गाड़ियां चलाते हुए नजर आ जाते हैं। इससे सड़क हादसों में बढ़ोतरी होती है। कहा कि पकड़े जाने पर संबंधित अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही अभिभावक को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।