Shardiya Navratri: कलश स्थापना के साथ कल से होगा नवरात्रि का शुभारंभ, बाजारों में दिखी रौनक
हरदोई, अमृत विचार। शारदीय नवरात्रि गुरुवार यानी कस से शुरू हो रहा है। कल मंत्र उच्चारण के बीच घट स्थापना के साथ ही पूजन का दौर शुरू होगा, जो पूरे 9 दिन तक चलेगा। शारदीय नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसी कड़ी में गुरुवार को मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप देवी माता शैलपुत्री देवी की पूजा अर्चना की जाएगी।
घरों से लेकर मंदिरों में पहले घट स्थापना होगी। इसके साथ ही मंत्र उच्चारण और पूजा अर्चना के साथ माता के जयकारे लगाए जाएंगे। इसको लेकर बुधवार को पूरे दिन तैयारी का दौर चला। बाजारों में खासी रौनक रही। जगह-जगह पर देवी माता की चुनरी और लहंगे के अलावा पूजा सामग्री के स्टॉल लगे नजर आए। जिन पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। यह नवरात्रि पूरे 9 दिनों तक चलेंगे ।जिनमें प्रत्येक दिन देवी माता के प्रत्येक स्वरूप देवी की पूजा अर्चना की जाएगी। बाद में कन्या भोज के साथ नवरात्रि को पारायण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-पंतनगर: शारदीय नवरात्रि कल से, बन रहा हस्त नक्षत्र, इंद्र योग एवं बुधादित्य योग