शाहजहांपुर: दहेज के खातिर विवाहिता को जलाकर मार डाला! गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम, पति ने कहा ये...

शाहजहांपुर: दहेज के खातिर विवाहिता को जलाकर मार डाला! गुस्साए परिजनों ने हाईवे किया जाम, पति ने कहा ये...

सिंधौली/ शाहजहांपुर, अमृत विचार। गांव नथुआपुर में विवाहिता संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई। ससुराल वाले उसे मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतका की मां ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

घटना के बाद से गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद थाने के सामने शाम करीब साढ़े पांच बजे शव लदी एंबुलेंस को खड़ा कर दिल्ली-पलिया हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इंस्पेक्टर ने जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर परिजनों को शांत किया। जिस पर करीब 6:15 बजे जाम खुल गया।

सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव आयूं निवासी सावित्री पत्नी दमोदर ने बताया कि उसने अपनी पुत्री 21 वर्षीय राजमालती की शादी छह माह पहले थाना सिंधौली के गांव नथुआपुर निवासी मुनेंद्र के साथ की थी। जिसमें उसने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वालों ने उसकी पुत्री से और दहेज में एक लाख रुपये व सोने की अंगूठी की मांग करनी शुरू कर दी। 

बेटी ने ससुरालियों की मांग के बारे में बताया लेकिन वह मांग पूरी कर पाने में समर्थ नहीं थी। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी पुत्री को दामाद मुनेंद्र और दामाद के पिता राकेश, संतराम , राजवीर और संतराम की पत्नी ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। सावित्री ने आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने एक अक्टूबर की शाम को उसकी पुत्री राजमालती की हत्या कर दी और इसके बाद शव को जलाने का प्रयास किया। 

गांव के कुछ लोगों की सूचना पर वह बेटी की ससुराल पहुंची तब उसे जानकारी हुई। पीड़िता ने मामले की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने पति मुनेंद्र, ससुर राकेश, संतराम, राजवीर तथा एक अज्ञात के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे परिजन शव पोस्टमार्टम के बाद एंबुलेंस से गांव ले जा रहे थे, तभी उन्हें पता लगा कि जिन आरोपियों को थाने में बैठाया गया है, उन्हें छोड़ दिया गया है। 

इस पर उनका गुस्सा भड़क गया। दिल्ली-पलिया हाईवे किनारे सिंधौली थाने के सामने एंबुलेंस खड़ी कर परिजनों ने जाम लगा दिया। परिजनों का कहना था कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा जाए। इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा देकर बमुश्किल शांत किया।    

छोटी बहन की बिगड़ी हालत

थाने के सामने जाम लगाए जाने के दौरान मृतका की छोटी बहन शिवानी की हालत बिगड़ गई। इससे परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस भी सकते में आ गई। परिवार के कुछ लोग उसे लेकर सीएची पहुंचे, जहां काफी देर बाद उसकी हालत में सुधार हुआ। 

शव के साथ गांव तक पहुंची पुलिस

परिजनों को आश्वासन देकर शांत करने के बाद इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला पुलिस टीम को लेकर शव लेकर जा रही एंबुलेंस और परिजनों के साथ गांव पहुंचे और एक बार फिर परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पति बोला- खाना बनाते समय झुलस गई थी राजमालती

मृतका के पति मुनेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी राजमालती खाना बनाते समय आग से झुलस गई थी। जानकारी होने पर घटना के तुरंत बाद राजमालती को मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसे हरसंभव बचाने का प्रयास किया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।

तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विवेचना की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- चंद्र प्रकाश शुक्ला, इंस्पेक्टर सिंधौली

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सड़क हादसे में बार संघ के पूर्व महामंत्री की मौत; कार चालक ने मारी थी टक्कर, हिरासत में लिया गया आरोपी