बाराबंकी: नवरात्रि से पहले धार्मिक झंडा लगाने के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, गांव में पीएसी तैनात

बाराबंकी: नवरात्रि से पहले धार्मिक झंडा लगाने के विवाद में भिड़े दो समुदाय के लोग, गांव में पीएसी तैनात

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर दो समुदाय के लोगों में बहस हो गई। किसी ने इस विवाद की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों थाने लेकर आ गई और समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खेवली गांव में नवरात्रि पर्व को लेकर धार्मिक झंडा लगा दिया। 

बुधवार की दोपहर दूसरा समुदाय आपत्ति करने लगा, जिससे दोनों पक्षों में बहस होने लगी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने देवा कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद देवा पुलिस सहित कई थानों की पुलिस और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया। यहां क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को शांत कराया। 

इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे ने बताया कि झंडा लगाने को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। दोनों पक्षों से हुई वार्ता के बाद सर्वसम्मति से नवरात्रि के झंडे लगाने की बात पर दोनो पक्षों में सहमति बनी है। गांव में शांति है, किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है, ऐहतियातन गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: BJP जिलाध्यक्ष बोले- हिंदी के साथ संस्कृत भाषा को भी दे महत्व: जिलाध्यक्ष