Kanpur: 26वां दीक्षांत समारोह: सीएसए के 14 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण पदक, ये होंगे मानद उपाधि से सम्मानित

Kanpur: 26वां दीक्षांत समारोह: सीएसए के 14 छात्र-छात्राओं को मिलेंगे स्वर्ण पदक, ये होंगे मानद उपाधि से सम्मानित

कानपुर, अमृत विचार। चंद्रशेखर आजाद (सीएसए) कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 4 अक्टूबर को आयोजित होने वाले 26वें दीक्षांत समारोह में 62 मेधावियों को पदक मिलेंगे। इनमें रितिक कुमार समेत 14 को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 को विश्वविद्यालय रजत पदक, 13 को विश्वविद्यालय कांस्य पदक और 21 को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।  
  
कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि  कुलाधिपति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में कैलाश भवन प्रेक्षागृह में होने वाले दीक्षांत समारोह में 601 उपाधियां बांटी जाएंगी। समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय गेहूं एवं मक्का सुधार केंद्र मैक्सिको के महानिदेशक ब्रैम गोवार्ट्स होंगे, उन्हें मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहेंगे। 

समारोह में कृषि व कृषि शिक्षा से संबंधित नई जानकारियों के साथ शोध कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी। मीडिया समिति अध्यक्ष डॉ. विजय यादव, सचिव डॉ. पीके उपाध्याय, अधिष्ठाता कृषि अभियंत्रण इटावा डॉ. एनके शर्मा, निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय डॉ. मुनीश कुमार, डा. कौशल कुमार व मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान उपस्थित रहे।

समारोह का हुआ पूर्वाभ्यास 

विश्वविद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें कुलाधिपति के रूप में अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ.मुक्ता गर्ग, विभाग अध्यक्ष पादप रोग विज्ञान विभाग डॉ.मुकेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वेंद्र कुमार गुप्ता शामिल हुए। मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूर्वाभ्यास में पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व पर विशेष बल दिया गया।  

30 स्कूली बच्चों को बैग के साथ मिलेगी किट 

समारोह में प्राथमिक और जूनियर स्कूलों की 30 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग के साथ किट प्रदान की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी किट दी जाएंगी। 

कुलाधिपति स्वर्ण पदक

रितिक कुमार, अटोबि घोष, युवराज सिंह, आध्या पांडेय, आर्यन दुबे, अमन तोमर, सौम्या पाठक, फातिमा, अर्पित कुमार, निदा आफरीन, भूपेंद्र कुमार, मनदीप कुमार दिवाकर, यजेंद्र राणा व प्रभा कुशवाहा।  

विश्वविद्यालय रजत पदक

विष्णु सैनी, श्रव्या सिंह, अभिषेक द्विवेदी, योगेश कुमार, न्याशा पटेल, उज्जवल मिश्रा, खुशी यादव, रजत जुरैल, अविरल राय, नीमत बानो, रिया आनंद, शिवानी पांडेय, साक्षी सिंह व स्तुति अग्रवाल। 

विश्वविद्यालय कांस्य पदक

अविनाश सिंह, मानुषी पाल, कार्तिकेय वर्मा, कुनेंद्र सिंह, नवनीत सिंह, कार्तिकेय सचान, कृष्ण गोपाल, पंकज प्रताप, माही, अराधना वर्मा, प्रदुमन दुबे, प्रिंसी प्रसाद व प्रतीक सक्सेना।  

यह भी पढ़ें- Kanpur: एडब्ल्यूआईएल ने हासिल किए 615 करोड़ के निर्यात आर्डर, कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कही ये बात...