इटावा में किसान की हत्या का आरोपी गिरफ्तार: पिता की बीमारी के लिए मांगे पैसे, मना करने पर पाइप से पीटने के बाद मारी थी गोली
इटावा, अमृत विचार। सैफई थानाक्षेत्र के गांव भाली में एक सप्ताह पूर्व खेत पर लगे ट्यूबवेल पर सो रहे किसान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाइप, लूटा गया मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किए है। आरोपी ने उधार रुपये नहीं देने पर हत्या करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपये का इनाम देने की घाेषणा की।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 25 सितम्बर 2024 को मंजेश पुत्र निवासी ग्राम भाली थाना सैफई ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि उसके पिता यशवीर सिंह अपने खेत पर बने मकान में कई वर्षों से निवास कर रहे थे, उनकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले के खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया था। सोमवार की रात को सैफई थाना पुलिस के अलावा एसओजी/सर्विलासं की टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान मुखबिर से हत्यारोपी के ट्यूबवेल के पास बैठने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर निया। पुलिस पूछताछ में आरोपी भूपेन्द्र नाथ ने बताया कि मैं यशवीर के पास गया था, जहां दोनों ने भांग पी थी। उसके बाद मैंने यशवीर से पिता के बीमार होने की बात कहकर 10 हजार रुपये की मांग की। इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान भूपेंद्र ने यशवरा कर डंडे, लोहे के पाइप मारा। इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया था।