बरेली: धरने पर डटे किसान तो कलेक्ट्रेट के अंदर अफसर और बाहर लोग परेशान

गोकुल नगर गांव की सड़क नहीं बनने से खफा किसान कर रहे प्रदर्शन

बरेली: धरने पर डटे किसान तो कलेक्ट्रेट के अंदर अफसर और बाहर लोग परेशान

बरेली, अमृत विचार। परसाखेड़ा क्षेत्र में गोकुल नगर गांव की सड़क न बनने को लेकर पिछले 15 दिनों से परसा खेड़ा में लोग धरना दे रहे थे। मगर अब मंगलवार को ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठे गए।

किसानों के धरने पर बैठने से कलेक्ट्रेट के अंदर बड़ी संख्या में लोगों के वाहन फंस गए डीएम, एडीएम वित्त, एडीएम सिटी आदि अफसर की गाड़ियां भी बाहर नहीं जा पा रहीं थीं। कार्यकर्ताओं का कहना है कई दशकों से गोकुल नगर क्षेत्र के लोग सड़क न होने से तमाम दिक्कतें झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री की बैठक में भी मामला जोर-शोर से उठा था इसके बावजूद नगर निगम के अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। जब तक सड़क बनाने के लिए भूमि का चयन नहीं हो जाता। तब तक यहीं पर धरना देंगे, चाहे हमें जेल भेज दो। किसानों का कहना था कि वह कलेक्ट्रेट के गेट से नहीं उठेंगे। काफी देर तक एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने मनाने की कोशिश की लेकिन किसानों ने मना कर दिया। किसान जिलाधिकारी को धरना स्थल पर बुलाने और अपनी बात रखने की बात करने लगे। फिलहाल पुलिस सक्रिय हो गई है।

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय