Kanpur: भोजपुरी अभिनेता पर अभद्र टिप्पणी, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
On
कानपुर, अमृत विचार। भोजपुरी अभिनेता व उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ उनके प्रशंसक ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
श्याम नगर, चाणक्यपुरी निवासी राहुल गुप्ता ने बताया कि वह फिल्म अभिनेता पवन सिंह के मित्र व प्रशंसक हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने देखा कि अमित झा व बबिता मिश्रा ने फिल्म अभिनेता व उनके परिवार के बारे में अभद्र टिप्पणी की है। पूर्व में भी दोनों अपने यूट्यूब चैनल गंगा न्यूज लाइव व देशवा न्यूज के जरिये फिल्म अभिनेता व उनकी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे।
साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।