बरेली : फार्म हाउस की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मालकिन और मजदूर की मौत

एसडीएम और नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी

बरेली : फार्म हाउस की दीवार गिरी, मलबे में दबकर मालकिन और मजदूर की मौत

नवाबगंज, अमृत विचार। नवाबगंज में गांव धमीपुर में फार्म हाउस की चारदीवारी गिरने से मलबे में दबकर मालकिन और मजदूर की मौत हो गई।

नवाबगंज निवासी सरदार सर्वजीत सिंह उर्फ मिंटू का गांव धमीपुर में फार्म हाउस है। सोमवार सुबह उनकी पत्नी परमजीत कौर (48) अपने पुत्र प्रभुजोत के साथ फार्म पर गई थीं। प्रभुजोत खेत पर इंजन स्टार्ट करने चला गया। वह गांव के ही मजदूर अजयपाल उर्फ छोटू ( 30 ) से फार्म की चारदीवारी के बाहर क्यारी की सफाई करा रही थीं। सुबह 9 बजे फार्म हाउस की 9 इंच मोटी दीवार भरभराकर गिर गई। दोनों दीवार के मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर प्रभुजोत और आसपास खेतों पर मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। परमजीत की मौके पर ही मौत हो गई। छोटू को लोग अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय और नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने लेखपाल हमजुद्दीन के साथ घटना का मौका मुआयना किया। एसडीएम ने बताया कि जांच के बाद आहत परिवारों को आपदा राहत कोष के तहत सहायता दिलाई जाएगी। अजयपाल के परिवार में पत्नी, चार बेटी और एक बेटा है। उसके जमीन नहीं है। एसडीएम ने मदद दिलाने का आश्वासन दिया हैं। वहीं सर्वजीत सिंह की एक बेटी आस्ट्रेलिया में रह रही है। परिवार ने सर्वजीत का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। मजदूर अजय पाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी