बाराबंकी: जुलूस से वापस आ रही बालिका को ट्रक ने रौंदा, मौत
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। जुलूस में शामिल होने के बाद वापस जा रही एक बालिका को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को कस्बा रामनगर में 12 रबी उल अव्वल का जुलूस निकाला गया था। पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद जुलूस देर रात खत्म हुआ।
जुलूस में अपने परिजनों के साथ शामिल होने आई बालिका समा पुत्री इश्तियाक निवासी ग्राम नटनिया थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर हाल पता कस्बा व थाना रामनगर को तहसील जाने वाले मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बालिका को सीएचसी रामनगर पहुंचाया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सड़क दुर्घटना से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ जगतराम कनौजिया ने लोगों को समझा बुझाकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: गोलियों का आवाज से टूटी ग्रामीणों की नीद, पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए 3 आरोपी, तीनों के पैर में लगी गोली