कासगंज: रथ यात्रा के साथ रामलीला महोत्सव की शुरुआत
ध्वजा रोहण व गणेश पूजन के बाद नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा
गंजडुण्डवारा, अमृत विचार। बीते सालों की तरह कस्बे के पंचायती बाग मुख्य द्वार पर ध्वज स्थापना एवं गणेश पूजन के बाद भव्य रथ यात्रा निकाल रामलीला महोत्सव की शुरुआत की गई।
कस्बे में 75 वर्ष पुरानी परंपरा के मुताबिक पंचायती बाग के मुख्य द्वार पर विधिविधान से मंत्रोचारण के साथ ध्वज स्थापना व गणेश पूजन के बाद 76 वें रामलीला महोत्सव का श्री गणेश हुआ। भगवान गणेश के पूजन के बाद अरुण सिंह चौहान द्वारा ध्वजारोहण एवं सभासद विजय गुप्ता द्वारा फीता काटकर शोभायात्रा को रवाना किया गया। कस्बे के गांधी रोड, रेलवे रोड, एटा रोड, टीन बाजार, राजाराम चौराह मार्गों पर भ्रमण कराकर बैंड बाजों, काली मण्डल की प्रस्तुति एवं आकर्षक झांकियो के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली।कमेटी के पदाधिकारी एवं कस्बावासी श्री गणेश के रथ को स्वंय खीच रहे थे। इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह भगवान श्री गणेश की आरती उतारी और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। इस पवित्र अवसर पर नगर के सभी वर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी अध्यक्ष विकास गुप्ता मंत्री अंकित चौहान, ध्रुव महाजन, संजीव महाजन, अर्चित चौहान, शिशुपाल गुप्ता, अमित चन्द्रा, धर्मेन्द्र सोलंकी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।