अयोध्या: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षक सभा ने सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, अमृत विचार। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर समाजवादी शिक्षक सभा ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी शिक्षक सभा का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष दानबहादुर सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचा।
10 सूत्रीय ज्ञापन में वित्त विहीन एवं स्ववित्त पोषित माध्यमिक शिक्षा एवम् उच्च शिक्षा संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में स्थानान्तरण की व्यवस्था की जटिल प्रक्रिया को सुगम करने, प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा अनुदानित विद्यालयों/महाविद्यालयों के शिक्षकों/ कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने, शिक्षा आयोग द्वारा अतिशीघ्र रिक्त पदों को भरने की व्यवस्था करने आदि की मांग उठाई गई है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव डॉ घनश्याम यादव, हामिद जाफर मीसम, अधिवक्ता सभा के शावेज़ जाफरी, शिक्षक सभा के अमरनाथ सिंह, संतराम यदुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- पिता और भाई को फोनकर बच्ची के साथ कोटा-पटना के आगे कूदी विवाहिता : इंजन के धक्के से बगल गिरी बच्ची, हुई गंभीर घायल