बरेली: दिल्ली से जयनगर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन, जंक्शन पर भी रुकेगी

दिवाली और छठ पूजा के चलते किया जा रहा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

बरेली: दिल्ली से जयनगर के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन, जंक्शन पर भी रुकेगी

बरेली, अमृत विचार। जल्द ही त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, लिहाजा रेल प्रशासन एक के बाद एक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का एलान कर रहा है। खासतौर से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। क्योंकि बड़ी तादाद में पंजाब, दिल्ली व हरियाणा में रहने वाले प्रवासी बिहार, बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे अपने गृहजनपदों की तरफ दिवाली व छठ के मौके पर कूच करते हैं। अब रेल प्रशासन ने दिल्ली व बिहार के जयनगर स्टेशन के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है। 

रेल अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या 04006 दिल्ली जयनगर स्पेशल का संचालन दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को आठ अक्टूबर से 26 नवंबर तक किया जाएगा। ट्रेन संख्या 04006 जयनगर दिल्ली स्पेशल का संचालन जयनगर से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को 10 अक्टूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि दोनों दिशाओं में दिल्ली और जयनगर के बीच ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी में होगा। दिल्ली से चलकर यह ट्रेन तड़के 03:45 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी। वहीं जयनगर से चलकर यह ट्रेन अगले दिन देर रात 21:00 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी।