शाहजहांपुर: घर में घुसकर महिला से रेप करने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार
खुटार, अमृत विचार। महिला से दुष्कर्म के आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। उसको कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
खुटार के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि वह बाहर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी घर पर रहती थी। गांव नरौठा देवीदास निवासी परवेज के मेडिकल स्टोर पर उसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व दवाई लेने गई थी। फिर आरोपी पत्नी को फोन कर परेशान करने लगा था। 26 सितंबर की शाम करीब चार बजे आरोपी परवेज घर के अंदर आया और उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पत्नी के विरोध के विरोध के बीच वह घर पहुंचा तो आरोपी उठकर खड़ा हो गया और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी थी। शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए थे। तो आरोपी फरार हो गया था। 29 सितंबर को पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी मैलानी मार्ग पर स्थित बाबा चौराहा के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सिपाही विशाल कुमार, सिकंदर, अनुज कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी परवेज को पकड़ लिया और उसे थाने ले आए। पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।