शाहजहांपुर: घर में घुसकर महिला से रेप करने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार

शाहजहांपुर: घर में घुसकर महिला से रेप करने वाला मेडिकल संचालक गिरफ्तार

खुटार, अमृत विचार। महिला से दुष्कर्म के आरोपी मेडिकल स्टोर स्वामी को पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया। उसको कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

खुटार के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि वह बाहर मजदूरी करता है। उसकी पत्नी घर पर रहती थी। गांव नरौठा देवीदास निवासी परवेज के मेडिकल स्टोर पर उसकी पत्नी कुछ दिन पूर्व दवाई लेने गई थी। फिर आरोपी पत्नी को फोन कर परेशान करने लगा था। 26 सितंबर की शाम करीब चार बजे आरोपी परवेज घर के अंदर आया और उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया। पत्नी के विरोध के विरोध के बीच वह घर पहुंचा तो आरोपी उठकर खड़ा हो गया और तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी थी। शोर मचाने पर गांव के लोग एकत्र हो गए थे। तो आरोपी फरार हो गया था। 29 सितंबर को पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। सोमवार को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी मैलानी मार्ग पर स्थित बाबा चौराहा के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सिपाही विशाल कुमार, सिकंदर, अनुज कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। जहां आरोपी परवेज को पकड़ लिया और उसे थाने ले आए। पुलिस ने सोमवार दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत