हरदोई: जंगली जानवर ने बकरे को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत 

वन विभाग ने जंगली सियार के पदचिन्ह होने की जताई आशंका

हरदोई: जंगली जानवर ने बकरे को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत 

अतरौली। थाना क्षेत्र के बम्हनौआ पेंग गांव में जंगली जानवर ने एक बकरे को निवाला बना लिया। सुबह उसके अवशेष पड़े मिले तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। आसपास जंगली पशु के पंजों के निशान मिले हैं। वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। 

शुक्रवार की रात रामौतार पुत्र छोटेलाल का पालतू बकरा बरामदे में बंधा था। सुबह बकरा नही दिखा तो खोजबीन शुरू की। घर से थोड़ी दूर पर बकरे के अवशेष पड़े मिले। वहीं पर किसी जंगली जानवर के पंजों के निशान भी मिले। ग्रामीणों ने बताया कि रात में किसी जानवर के गुर्राने की आवाजें सुनाई दी थी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रकाश पांडे व  वन दरोगा अनुज ने अपनी टीम के साथ गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बताया कि मौके पर मिले पदचिन्ह किसी जंगली सियार के हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सतर्क रहने व किसी जंगली जानवर के दिखाई देने पर तत्काल वन विभाग को सूचना देने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें-