अफजाल अंसारी ने की गांजा को वैध किये जाने की मांग, कहा- प्रसाद बताकर पीते हैं लोग, कुंभ मेले में भेजा जाए एक मालगाड़ी गांजा तो...
गाजीपुर/ लखनऊ। यूपी के गाजीपुर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी के सासंद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किये जाने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने साल 2025 में संगमनगरी में होने वाले कुंभ मेले को लेकर साधु-संतों तंज कसा और कहा कि 'कुंभ मेले में एक मालगाड़ी गांजा भी भेजा जाए तो वो खत्म हो जाएगा।
इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गांजा को भी वैध कर देना चाहिए। सपा सांसद अफजल अंसारी ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर गांजा को प्रसाद बताकर पीते हैं। सरकार द्वारा इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए। लाखों करोड़ों लोग खुलेआम गांजा पीते हैं। इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं।' वहीं सासंद अफजाल अंसारी इस बयान से साधु-संतों में आक्रोश है और उन्होंने अंसारी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा को वैध किये जाने की मांग की
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 28, 2024
लोग धार्मिक स्थलों पर गांजा को प्रसाद बताकर पीते
सरकार द्वारा इसे कानूनी दर्जा दे दिया जाए
इसे भगवान का प्रसाद और बूटी कहते हैं.#AfzaalAnsari #Gazipur #Kumbh2025 #Uttarpardesh #Video pic.twitter.com/WOVMxxZ3Z4