Kanpur: ग्रीनपार्क में पहली बार घंटी बजाकर हुआ क्रिकेट टेस्ट मैच का उद्घाटन, लोगों में दिखा गजब का उत्साह

Kanpur: ग्रीनपार्क में पहली बार घंटी बजाकर हुआ क्रिकेट टेस्ट मैच का उद्घाटन, लोगों में दिखा गजब का उत्साह

कानपुर, अमृत विचार। लार्ड्स की तर्ज पर ग्रीनपार्क में पहली बार घंटी बजाकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच का उद्घाटन किया गया। हालांकि पहले चर्चा थी कि इंडिया टीम के सीनियर खिलाड़ी घंटी बजाएंगे, इस तरह उन्हें सम्मानित किया जाएगा। फिलहाल मैच का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, सासंद रमेश अवस्थी के साथ अन्य लोगों ने घंटी बजाकर मैच प्रारंभ कराया। 
 
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का शुभारंभ शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे होना था। लेकिन गुरुवार रात बारिश के कारण डेढ़ घंटा मैच देरी से शुरू हुआ। शुक्रवार सुबह 10.28 बजे  विधानसभा व यूपीसीए अध्यक्ष ने सांसद के साथ घंटी बजाई। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह यादव, वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर भी रहे। सभी ने मिलकर गुब्बारे उड़ाए और इसी के साथ मैच का शुभारंभ हुआ। इसके पहले 10 बजे टॉस हो चुका था। 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। मैच का घंटा बजते ही दोनों टीमें मैदान पर आ गई। मैच उद्घाटन के दौरान यूपीसीए के कोषाध्यक्ष प्रेम मनोहर गुप्ता, संजीव सिंह, मनोज पुंडीर आदि भी रहे। इंडिया टीम के मैदान पर आते ही अपने पंसदीदा खिलाड़ी को देखकर दर्शक दीर्घाओं में जोश के साथ प्रशंसक चिल्लाने लगे। कोई विराट तो कोई रोहित की झलक पाने के लिए आवाज लगाने लगा। कुछ देर के लिए स्टेडियम गूंज उठा। इसके बाद सीटी, भोपू का शोर गूंजता रहा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा दर्शक अपनी टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए झंडे लहराने लगे। 

यह भी पढ़ें- अमरोहा: फैक्ट्री कर्मी की हत्या में पांच दोषियों को आजीवन कारावास

 

Related Posts