खटीमा: नेपाल से कार में तस्करी कर लाइटर ला रहे दो तस्कर दबोचे
On
खटीमा, अमृत विचार। थाना झनकईया की पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर कार में लाइटर ला रहे दो तस्करों को धर दबोचा। कार में लदी 10 पेटी लाइटर में कुल 10 हजार लाइटर बरामद किए गए। पुलिस ने गत सप्ताह भी इतने ही लाइटर बरामद किए थे। पुलिस ने बरामद कार और सामान को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है।
झनकईया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान कार संख्या यूपी 26एफ 3570 को रोका और इसमें पेटियां भरी हुई थीं। पेटियों में नेपाली लाइटर भरे थे। पुलिस ने कार पर सवार जनपद पीलीभीत के नौजलिया, नौकरा, बंदरभोज निवासी अमित कुमार और सिसैया मेलाघाट निवासी गगन यादव सहित कार और तस्करी के सामान को कब्जे में ले लिया। टीम में उपनिरीक्षक मनोज देव, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मण दत्त जोशी, ताजुद्दीन आदि शामिल रहे।