सीतापुर: बदमाशों ने बोला धावा, ग्रामीण ने की घेराबंदी, पुलिस ने खंगाले खेत-खलिहान
सीतापुर, अमृत विचार। कमलापुर इलाके में देर रात बदमाशों ने धावा बोला। आहट सुनकर गांव के लोगों ने घेराबंदी की, लेकिन शातिर भागने में सफल रहे। इलाका पुलिस ने देर रात तक ग्रामीणों के साथ मिलकर खेतों में तलाश की है।
कमलापुर थाना क्षेत्र के चितरेहटा गांव के प्रधान जयप्रकाश के मुताबिक, गुरुवार देर रात गांव के कुछ लोग शौच करने के लिए घर से निकले थे। तभी गांव के एक छोर पर उन्होंने कई संदिग्धों को खड़े हुए देखा, किसी तरह से वे लोग भागकर वापस लौटे और लोगों को इकट्ठा किया।
भीड़ बढ़ती देख बदमाश खेतों का सहारा लेकर भाग निकले, इसी के बाद पुलिस भी पहुंची और तलाश में खेत और खलिहान खंगाले गए। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह का कहना है कि गांव के बाहर संदिग्धों के मिलने की सूचना पुलिस को डायल 112 पर मिली थी।
इसी के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तलाश कराई गई, लेकिन कोई मिला नहीं। फिलहाल पुलिस ने रात में कई बार गांव जाकर गश्त की है।
यह भी पढ़ें:-UP Assembly: यूपी विधानसभा की समितियों का हुआ गठन, सभापति नियुक्त