गोंडा: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 11 चौकी प्रभारी बदले, उपनिरीक्षक व 2 सिपाही लाइन हाजिर

एसपी ने 4 इंस्पेक्टर व 29 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में किया फेरबदल

गोंडा: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 11 चौकी प्रभारी बदले, उपनिरीक्षक व 2 सिपाही लाइन हाजिर

गोंडा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गुरुवार की देर रात 11 पुलिस चौकियों के प्रभारी बदल दिए। एसपी ने 4 इंस्पेक्टर व 29 सब इंस्पेक्टर की तैनाती में भी फेरबदल किया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय के एसजेपीयू, समशेर बहादुर सिंह को विशेष जांच प्रकोष्ठ व हेमंत कुमार को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन का प्रभारी बनाया गया है।

अपराध शाखा में तैनात रहे इंस्पेक्टर रमाशंकर राय को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को पद पर कटरा बाजार भेजा गया है।वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर धानेपुर थाने में तैनात रहे उप निरीक्षक जय हिंद, कांस्टेबल मोहित गौड़ व अनूप कुमार को एसपी ने लाइन हाजिर किया है। 

कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में आयोजित गुरुवार की देर रात एसपी ने पुलिस कर्मियों की तैनाती में बदलाव किया। पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर राम अशीष मौर्य को पुलिस लाइन से मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मिली बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

थाना कोतवाली देहात में तैनात रहे उप निरीक्षक सावन कुमार सिंह को परसपुर थाने में चौकी प्रभारी पसका बाजार, तरबगंज में तैनात रमेश कुमार को करनैलगंज में चौकी प्रभारी चचरी,  सोम प्रताप सिंह को खोंड़ारे से चौकी प्रभारी कस्बा करनैलगंज व शिवकुमार यादव को परसपुर से चौकी प्रभारी कोल्हमपुर बनाया गया है।

मछली बाजार चौकी प्रभारी रहे अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी शाहपुर, पसका चौकी प्रभारी रहे पवन कुमार सिंह को थाना कटरा बाजार, चौकी प्रभारी हलधरमऊ अरविंद कुमार सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कटरा बाजार,  चौकी प्रभारी सद्भावना बृजेश कुमार को चौकी प्रभारी हलधरमऊ, चौकी प्रभारी कहोबा मनीष कुमार को चौकी प्रभारी सद्भावना, वीरेंद्र कुमार शुक्ला को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कहोबा तथा उमरीबेगमगंज में तैनात रहे उपनिरीक्षक संजीव चौहान को कटरा बाजार थाने की माधवपुर  चौकी का प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक शिवकुमार गिरि कटरा बाजार से उमरीबेगमगंज भेजे गए हैं।

इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर आनंद उपाध्याय को कोतवाली देहात, प्रियंका सिंह महिला थाना, बलिकरन गौतम न्यायालय सुरक्षा, भूपेंद्र कुमार मिश्र न्यायालय सम्मन सेल, ओमप्रकाश यादव व मिनहाज सिद्दीकी मोतीगंज, शिवनाथ मनकापुर,संजय कुमार राय कटरा बाजार, चंद्रदीप मिश्रा व छविलाल यादव थाना खरगूपुर, चुन्नू अहमद छपिया, वीर बहादुर यादव,चंद्रशेखर यादव व कपिलदेव गिरि खोंड़ारे, तथा कमलेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से धानेपुर थाने पर तैनाती दी गयी है। वहीं धानेपुर थाने पर तैनात रहे उप निरीक्षक जय हिंद, कांस्टेबल मोहित गौड़ व अनूप कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लाइन हाजिर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल को विधानसभा में 41 नंबर की सीट तो सिसोदिया को 40 नवंबर की सीट की गई आवंटित