शाहजहांपुर में विधायक सलोना के पति को मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज
निगोही/ शाहजहांपुर, अमृत विचार: विधायक सलोना कुशवाहा के पति को अखंड भारत ग्रुप के एडमिन ने व्हाट्सएप पर असम्मानजनक चैट का विरोध करने पर धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
भाजपा विधायक सलोना कुशवाहा के पति मिश्रीपुर निवासी डॉ. राम सिंह कुशवाहा ने निगोही थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अखंड भारत व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने उनके मोबाइल नंबर को अपने ग्रुप में एड कर लिया है, जबकि वह ग्रुप एडमिन को जानते नहीं हैं। विधायक पति ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में मेरे प्रति कुछ असम्मानजनक एवं अभद्र चैट अंकित करके मेरे व्हाट्सएप पर प्रेषित की गई है।
विरोध जताने पर ग्रुप एडमिन ने और ज्यादा अशोभनीय, अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर धमकी भरे लहजे में व्हाट्सएप पर चैट करने लगा। विधायक पति ने मामले की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।