औरैया: 24 घंटे में ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हत्यारोपी को पुलिस ने छुरा सहित किया गिरफ्तार
औरैया, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने बीते दिन हुए विवाद में हत्यारोपी को 24 घण्टे के अंदर ही हत्या में प्रयोग किए गए छुरे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताते चले कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दलेल नगर में मोहसिन पुत्र मुन्ना व गांव के ही निवासी नूर आलम पुत्र मुख्तार के बीच विवाद के बाद मोहसिन ने नूर आलम को नशे की हालत में छुरा मारकर घायल कर दिया था जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गई थी।
जिसकी लिखित सूचना मृतक नूर आलम की वहन रूबी पत्नी फिरोज निवासी दलेल नगर ने कोतवाली पुलिस को दी थी वही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया था।
साथ ही गम्भीरवस्था के चलते चिकित्सकों ने सैफई रेफर कर दिया था जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गई थी जिसके चलते कोतवाल राजकुमार सिंह ने अपराध निरीक्षक रुद्रप्रताप त्रिपाठी व अपनी पुलिस टीम के साथ हत्यारोपी को 24 घण्टे में ही हत्या में प्रयुक्त छुरे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- माडा गैंग के सदस्यों ने युवक पर फायर कर दिया जख्मी रेफर