बाराबंकी: कोई अधिवक्ता छोटा नहीं, सभी करते हैं विधि के अनुसार काम- जिला जज पंकज कुमार सिंह
जिला न्यायाधीश ने किया ग्राम न्यायालय परिसर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बार बेंच के सामंजस से वाद कारियों को सुगमतापूर्वक त्वरित न्याय मिलता है। न्याय दिलाने में बार बेंच दोनों एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जिनका आपसी तालमेल बना रहे। हम सभी का यही प्रयास होना चाहिए। यह बातें जनपद न्यायाधीश पंकज कुमार सिंह ने रामनगर ग्राम न्यायालय परिसर के सौंदरीकरण के लोकार्पण करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी अधिवक्ता छोटा नहीं होता है। सभी विधि के अनुसार कार्य करते हैं। हम सभी एक परिवार की तरह है इसमें छोटे बड़े निवेदन आदि शब्दों की कोई गुंजाइश नहीं है। अधिवक्ताओं की यदि कोई भी समस्या है उसका समाधान मिल बैठकर कराया जाएगा।
जिला न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में लगी इंटरलॉकिंग व बेंच आदि का अवलोकन कर अच्छा कार्य बताया। उपस्थित एसडीएम पवन कुमार से ग्राम न्यायालय भवन निर्माण की भूमि आवंटन प्रक्रिया की जानकारी ली। जिस पर उप जिलाधिकारी ने अति शीघ्र भूमि चिन्हाकन कराए जाने की बात कही। जनपद न्यायाधीश श्री सिंह ने फूल व फलदार पौधे रोपित किया।
इस मौके पर ग्राम न्यायालय न्यायाधीश रोहित शाही, नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक, तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव प्रकाश अवस्थी, महामंत्री सुरेश शास्त्री, शिव कुमार सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, सतीश चंद्र शुक्ला, कुलदीप शुक्ला, रामकुमार सोनी, बी डी खान, बृजेश कुमार गौतम, चेतन नारायण, आनंद प्रताप, निरंकार त्रिवेदी, धर्मेंद्र कुमार शुक्ला, गुरुदेव मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, अनिल दिक्षित, अशोक उपाध्याय, जी के शुक्ला, अतुल मिश्रा, मुकेश शुक्ला दयाशंकर तिवारी सहित अधिवक्ता व क्षेत्रीय लोग उपस्थित। सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय दलबल के साथ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: डेढ़ सौ रुपये दो तब आधार कार्ड से लिंक होगा मोबाइल नंबर, आधार केंद्र संचालक द्वारा की जा रही अवैध वसूली