अल्मोड़ा: मांगे पूरी नहीं होने पर चिकित्सकों में रोष व्याप्त
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नौ सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने से चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। नाराज चिकित्सकों ने गुरुवार को भी बाह पर काला फीता बांध मरीजों का उपचार किया। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार में चले जाने की चेतावनी दी।
चिकित्सकों ने कहा कि लंबे समय से पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की तरह 50 फीसदी प्रोत्साहन राशि देने, चिकित्सकों व नर्सों को बिना शर्त मासिक वाहन भत्ता देने, सुगम किए गए क्षेत्रों को फिर से दुर्गम करने, दंत चिकित्सकों को रिक्त पदों के सापेक्ष समायोजन करने, पीजी करने जा रहे चिकित्सकों को पूरा वेतन देने आदि पर सकारात्मक कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।
बीते दिनों से चिकित्सक बाह में काला फीता बांध कार्य कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी चिकित्सकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। जिस वजह से चिकित्सकों में आक्रोश हैं। चिकित्सकों ने एक स्वर में समस्याओं के निराकरण का शीघ्र समाधान करने की मांग उठाई। यहां डॉ. मनीष पंत, डॉ. जीवन मपवाल, डॉ. हरीश आर्या, डॉ. धीरज राज, डॉ. अमित सुकोटी आदि रहे।