कासगंज: 'वर्तमान सांसद की अनेदखी कर रही नगर पालिका परिषद', निर्वाचित सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

कासगंज: 'वर्तमान सांसद की अनेदखी कर रही नगर पालिका परिषद', निर्वाचित सभासदों ने सौंपा ज्ञापन

कासगंज, अमृत विचार: नगर पालिका प्रशासन पर निर्वाचित सभासदों ने वर्तमान सांसद के साथ अनदेखी किए जाने का आरोप लगाया है। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर इस मामले में स्पष्टीकरण दिए जाने की अपील की है। उपस्थित रजिस्टर में सांसद का नाम न होने की भी शिकायत की है। 

सभासदों द्वारा अधिशासी अधिकारी पूजा श्रीवास्तव को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा बोर्ड की बैठक से संबंधित सभी कार्यों में कहीं न कहीं वर्तमान सांसद देवेश शाक्य को नजर अंदाज किया जा रहा है। आम बैठक की उपस्थिति रजिस्टर में सांसद का नाम अंकित नहीं किया गया है।

सभासदों ने आक्रोश जताते हुए अधिशासी अधिकारी से मांग की है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण लिया जाए। मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की परिस्थिति दोवारा न बने। अर्शी खान, दिलपी कुमार, दीपक पंडा, रुकसाना बेगम, किशवर जहां, अभिषेक, शबाना, मनोज डीबीसी, रामखिलाड़ी, अमित गुप्ता, गौरव यादव प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें- कासगंज: बिजली विभाग की टीम को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर पीटा

ताजा समाचार

बहराइच: दो दिन पूर्व झाड़फूंक करने बाबा क साथ दिखी महिला का झाड़ियों में मिला शव, आरोपी हिरासत में
Unnao: जेबें तो भर गईं ‘हुजूर’, सूखकर गिरने लगे लाखों के ‘खजूर’ ...पेड़ लगाने के नाम पर पालिका जिम्मेदारों ने किया लाखों का खेल
बरेली: सपा समाप्तवादी पार्टी बनने की तरफ, अपराधियों को मिल रहा संरक्षण:केशव प्रसाद मौर्य
उन्नाव के गंगाघाट में एक ऐसा मंदिर जहां भक्तों की मुरादें होती पूरी, मंदिर के सामने बना प्राचीन तालाब
IND vs BAN : मयंक यादव की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका 
Yeti Narasimhanand: आपत्तिजनक बयान मामले में गाजियाबाद पुलिस ने यति नरसिंहानंद को लिया हिरासत में