एक्‍शन में प्रयागराज कमिश्नर: कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक के बदले कार्यक्षेत्र, 7 को किया लाइन हाजिर

एक्‍शन में प्रयागराज कमिश्नर: कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक के बदले कार्यक्षेत्र, 7 को किया लाइन हाजिर
demoa image

प्रयागराज, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर प्रयागराज तरुण गाबा ने अपने 100 दिन पूरे होने के बाद कई थाना और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदलाव कर दिया हैं। सात थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया। उनसे थानों का प्रभार लेकर पुलिस लाइन में आमद करा दी गई। जबकि कई थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया। कई थानेदारों से कुर्सी छिन गई तो कई दरोगाओं को चार्ज मिल गया।

इंस्पेक्टर तुषार दत्त त्यागी को प्रभारी निरीक्षक दारागंज से प्रभारी निरीक्षक बारा स्थानान्तरित किया गया है। इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र को प्रभारी नारकोटिक्स सेल, क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक दारागंज बना दिया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार मिश्र को न्यायालय पुलिस आयुक्त से प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज स्थानान्तरित किया गया। 

इसी प्रकार निरीक्षक विरेन्द्र सिंह यादव को वाचक पुलिस उपायुक्त गंगानगर से प्रभारी निरीक्षक शिवकुटी, इंस्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को प्रभारी सोशल मीडिया सेल से प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा, इंस्पेक्टर विनोद कुमार को प्रभारी निरीक्षक बारा से पुलिस लाइन्स, इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार दुबे को प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज से पुलिस लाइन्स, इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक मऊआइमा से पुलिस लाइन्स,  इंस्पेक्टर पंकज कुमार राय को प्रभारी निरीक्षक सराय इनायत से पुलिस लाइन्स, दरोगा अभिषेक सिंह को प्रभारी चौकी विश्वविद्यालय कर्नलगंज से थानाध्यक्ष जार्जटाउन, दरोगा महेश मिश्रा को थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र से थानाध्यक्ष बहरिया, दरोगा कुशल कुमार तिवारी को पुलिस लाइन्स से थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र, दरोगा संजय प्रसाद गुप्ता को थानाध्यक्ष शिवकुटी से थानाध्यक्ष सरायइनायत, वंदना पाण्डेय को प्रभारी चौकी बादशाही मण्डी कोतवाली से थानाध्यक्ष महिला थाना, दरोगा राजीव श्रीवास्तव को थानाध्यक्ष जार्जटाउन से पुलिस लाइन्स, जय अम्बिका पासवान को थानाध्यक्ष महिला थाना से पुलिस लाइन्स, दरोगा रण विजय सिंह को थानाध्यक्ष बहरिया से पुलिस लाइन्स भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:-Nirmala Sitharaman: निर्मला सीतारमण ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा