जब जहरीले सांप से भिड़ा खुंखार पिटबुल, देखिये कौन जीता कौन हारा
झांसी, अमृत विचार। कुत्ते अपने मालिक के प्रति वफादार होते हैं। इसका एक उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। इस वायरल वीडियो में पिटबुल घर के लॉन में घुसे एक जहरीले सांप से भिड़ जाता है और उसको मारकर घर के मालिक व उसके परिवार की रक्षा करता है।
इस वायरल वीडियो में पिटबुल ने जिस तरह से सांप से लड़ाई की है। उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले का बताया जा रहा है।
#Jhansi #viralvideo #Pitbull
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 25, 2024
जब जहरीले सांप से भिड़ा खुंखार पिटबुल
देखिये कौन जीता कौन हारा? pic.twitter.com/6xJSCSIy2G
बताया जा रहा है कि झांसी स्थित करौंदी माता मंदिर के पास एक मकान के लॉन में एक सांप निकल आया। सांप को देखते ही गार्डन में मौजूद पिटबुल ने सांप पर हमला बोल दिया। दोनों के बीच लंबा संघर्ष हुआ। इस भीषण संघर्ष में पिटबुल ने जहरीले सांप को मार डाला। पिटबुल और सांप के इस लड़ाई का परिवार के ही किसी सदस्य ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मंगलवार से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया यूजर्स पिटबुल की खूब तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत 19 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ मैत्री मैच की करेगा मेजबानी, AIFF ने की घोषणा