महात्मा गांधी, मोदी, योगी की आपत्तिजनक रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, मामला दर्ज
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बुधवार को बताया कि महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को पुलिस मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रवीण सिंह की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सूचना-प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- JNCU के दीक्षान्त समारोह में बोलीं राज्यपाल- UP में स्वर्ण पदक जीतने वालों में लड़कियां अधिक