हरदोई: अरसे से एक ही ठिकाने पर टिके 181 पुलिसकर्मियों का तबादला
19 हेड कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल और 124 कांस्टेबलों की होगी रवानगी
हरदोई, अमृत विचार। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए अरसे से एक ही ठिकाने पर जमें पुलिसकर्मियों का तबादला किए जाने पर फैसला लिया गया। बैठक में हुए फैसले के तहत एसपी ने 181 पुलि कर्मियों का तबादला करते हुए उनकी तुरंत रवानगी और आमद दर्ज कराने के आदेश जारी किया है।
स्थापना बोर्ड की बैठक में ज़िले की कानून व्यवस्था पर चर्चा करते हुऐ एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा है कि उसके साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कहीं से ऐसी कोई शिकायत आती है तो सख्त कदम उठाया जाएगा। बैठक में हुए फैसले के तहत एसपी जादौन ने ज़िले के थाना-कोतवाली में अरसे से टिके हुए 181 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। 181 पुलिसकर्मियों में 19 हेड कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल और 124 कांस्टेबल शामिल है। एसपी ने ऐसे पुलिसकर्मियों की जल्द रवानगी और आमद दर्ज करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- हरदोई: ससुराल पहुंचे दामाद ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस