बरेली: नौ अवैध कालोनियों के खिलाफ बीडीए ने की कार्रवाई

बरेली,अमृत विचार। शहर में अवैध कालोनी बसाने वालों के खिलाफ बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अवैध कालोनियों की सूची तैयार सील करने का आदेश दिया है। मंगलवार को बीडीए की टीम ने नौ अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम निर्माण को सील कर दिया है। कालोनियां मानचित्र के …
बरेली,अमृत विचार। शहर में अवैध कालोनी बसाने वालों के खिलाफ बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने अवैध कालोनियों की सूची तैयार सील करने का आदेश दिया है। मंगलवार को बीडीए की टीम ने नौ अवैध कालोनियों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम निर्माण को सील कर दिया है। कालोनियां मानचित्र के विपरीत बन रही थीं।
बीडीए की टीम ने आरटीओ आफिस के पास सैय्यद जीशन राज द्वारा हेरिटेज लॉन के सामने करीब तीन हजार वर्गगज क्षेत्रफल में अनधिकृत कालोनी, राजू द्वारा साउथसिटी के निकट बदायूं रोड पर अवैध कालोनी बसाने का कार्य किया जा रहा था।
इटऊआ सुखदेवपुर में आदेश गुप्ता, नरेन्द्र कुमार सक्सेना तिरूपति स्टेट के पीछे करगैना, लक्ष्मी नारायण, मुन्ना राठौर बालाजीधाम कालोनी के पीछे लालफाटक रोड, महेश गुप्ता करेली पुरानी राइस मिल के पीछे बदायूं रोड, खालिद परवेज आकाशबाड़ी के पास, अबरार खां कमले की पानी की टंकी के आगे की भूमि, अतुल गुप्ता बहेड़ी रोड पर अवैध कालोनी का निर्माण करा रहे थे। इसकी जानकारी बीडीए की टीम को हुई तो मौके पर पहुंच निर्माण कार्य बंद कराते हुए सील कर दिया।
बीडीए वीसी ने बताया कि अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दोनों दिनों के अभियान में 20 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है जबकि राम गंगानगर आवासीय क्षेत्र की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस दिया गया है। अगर समय रहते कब्जे नहीं हटाए तो धवस्त कर दिया जाएगा।