मुरादाबाद: नौकरी लवाने का झांसा देकर तलाकशुदा महिला से रेप का आरोप
आरोपी दे रहा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, महिला ने की शिकायत
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में महिला से नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक ने रेप किया। आरोप है कि पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं अश्लील वीडियो भी बना ली। होश में आने पर पीड़िता ने युवक के साथ खुद को खंडर में बदहवास हालत में पाया। विरोध करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
थाना क्षेत्र के कॉलोनी निवासी महिला ने प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह अपने बेटे के साथ रहती है। महिला का चार साल पहले तलाक हो गया था। वह नौकरी की तलाश में जुटी थी। बीती 26 जुलाई को उसकी मुलाकात कटघर के रहमत नगर निवासी युवक से हुई थी। युवक ने महिला की नौकरी लगवाने के लिए उससे दो फोटो और आधार कार्ड ले लिया। इसके बाद युवक ने पीड़िता को 30 जुलाई को ज्वाइनिंग कराने के लिए गागन के पुल पर बुला लिया। आरोप है कि वहां से बाइक पर बिठाकर युवक अपने साथ उसे जन्नत बाग क्षेत्र के सूनसान इलाके में ले गया। पीड़िता के पूछने पर युवक किसी का इंजतार करने की बात कहने लगा। आरोप है इसी दौरान युवक ने उसे बैग से नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रिंक निकालकर पकड़ा दी। कोल्डड्रिंक पीने के बाद महिला बेहोश हो गई। खंडर में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही अश्लील वीडियो भी बना ली। होश में आने के बाद महिला ने खुद को बदहवास हालत में पाया। विरोध करने पर युवक आश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।