लखीमपुर खीरी: लड़की के साथ की थी रेप की कोशिश और विरोध पर मारपीट, तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
दो साल बाद कोर्ट के आदेश पर सदर पुलिस ने की कार्रवाई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दो साल पहले शहर की एक काशीराम कॉलोनी में दुष्कर्म की कोशिश व विरोध करने पर मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही एससीएसटी एक्ट भी लगाया है।
पीड़िता ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि घटना 29 नवंबर 2022 की रात आठ बजे की है। वह दुकान से सामान लेकर अपने घर आ रही थी। रास्ते में कॉलोनी के ही शिवकुमार, रिंकू और शानू ने उसे पकड़ लिया। और शिवकुमार के कमरे में खीच ले गए। अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म करने की कोशिश की। विरोध करने पर मारपीट की और जाति सूचक गालियां दी। जान से मारने की भी कोशिश की। शोरशराबा करने पर आसपास के तमाम लोग आ गए। इस पर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकले। किसी तरह अपनी जान बचाकर वह अपने घर आई और परिवार वालों को सारी घटना बताई। उसने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ - Lakhimpur Kheri: कार की टक्कर से बहराइच के बाइक सवार की मौत, साथी घायल