कासगंज: तो क्या हिचकोले खाते हुए निकलेगी रथ यात्रा...मार्ग पर हर तरफ गड्ढे
कस्बे में बदहाल है रामलीला मार्ग, दुरुस्त कराए जाने की मांग
गंजडुंडवारा, अमृत विचार। सोमवार को देहरी पूजन के साथ रामलीला महोत्सव की तैयारी प्रारम्भ हो चुकी है। रामलीला शुरू होने की तिथि 30 सितंबर भी नजदीक है। लेकिन रामलीला महोत्सव पर निकलने वाली रथ यात्रा को लेकर पदाधिकारी चिंतित हैं। क्योंकि रामलील मैदान से निकलने वाली रथ यात्रा मार्ग पर गड्ढों की भरमार है। जाहिर है ऐसी स्थिति मे रथ हिचकोले खाएगा। इस दशा में रथ का गुजरना जोखिम भरा हो सकता है। इस रथ एवं रामबारात मार्ग पर बिजली के तार ढीले हैं, जो परेशानी का सबब बन सकते हैं। रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता व महामंत्री अंकित चौहान ने लिखित आपत्ति दर्ज करा कर ईओ सुनील कुमार से सम्बंधित मार्ग को गड्ढा मुक्त कराए जाने व एसडीओ महावीर सिंह से लटके बिजली के तारों को अतिशीघ्र सही कराए जाने की मांग की है।
पालिका प्रशासन का दावा
रथ यात्रा मार्ग को गड्ढा मुक्त कराए जाने की मांग पर अमृत विचार से बातचीत मे ईओ सुनील कुमार ने दावा किया है कि रामलीला प्रारम्भ होने से पहले आपत्तियों का संज्ञान लेते हुए समस्या के निदान का भरपूर प्रयास किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जेई हेमंत यादव के साथ सम्बंधित मार्गो का निरीक्षण कर लिया है। रथ एवं रामबरात यात्रा वाला रास्ते को ठीक कराने के लिए कवायद तेज कर दी है। सभी कार्य समय से करा दिए जाएंगे, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं खराब स्ट्रीट लाइट को भी सही कराया जाएगा। आयोजन के दौरान बेहतर सफाई व्यवस्था रहेगी।