Bahraich News: महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर लगे रोक, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

शिवसेना ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

Bahraich News: महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर लगे रोक, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

बहराइच, अमृत विचार। शिवसेना शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिसमें महिला उत्पीड़न को रोकने और शारदीय नवरात्र में खुले में लगने वाले मीट की दुकानों को बंद करवाने की मांग की।

शिवसेना शिंदे गुट के जिलाध्यक्ष अर्जुन पंडित शिवाकांत की अगुवाई में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभी ने जिले में महिलाओं के उत्पीड़न के विरुद्ध नारेबाजी की। कहा कि जिले में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं महिलाओं के साथ हो रही हैं। इस पर पुलिस अंकुश लगाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नवरात्र में रास्तों पर पड़ने वाले बीफ़, मीट और चिकन की दुकान 15 दिनों तक बंद करवाए जाने की मांग की। इसके अलावा शहर में फैले अतिक्रमण, गोशाला में गायों की सुरक्षा और भोजन उपलब्ध करवाने समेत सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को दिया। इस दौरान जिला महासचिव जंग बहादुर सिंह, जिला महामंत्री महेंद्र मिश्रा, संतोष कुमार, शोभा राम, मिश्री लाल, शिव राम, राम मूरत, अखिलेश वर्मा, माधव राम, त्रिलोकी नाथ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Bahraich News: खेत की रखवाली को जा रहे किसान पर मगरमच्छ का हमला, अस्पताल में भर्ती