Kanpur News: 15 करोड़ से बनेगा मंधना-टिकरा मार्ग...कानपुर देहात से मंधना होते हुए उन्नाव जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

कानपुर देहात से उन्नाव जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

Kanpur News: 15 करोड़ से बनेगा मंधना-टिकरा मार्ग...कानपुर देहात से मंधना होते हुए उन्नाव जाने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

कानपुर, अमृत विचार। लंबे समय से क्षतिग्रस्त 7.1 किलोमीटर लंबे मंधना-टिकरा मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड इकाई ने इस बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपये का एस्टीमेट शासन को भेजा है। प्रस्ताव के मुताबिक 2.5 मीटर चौड़ी करके 5.5 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाई जाएगी। इससे कानपुर देहात से मंधना होते हुए उन्नाव जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी मार्गों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए थे। लेकिन मंधना से टिकरा जाने वाला मार्ग इस आदेश को मुंह चिढ़ा रहा था। खस्ताहाल सड़क पर मंधना से टिकरा की 7 किमी दूरी तय करने में वाहन सवारों को एक घंटे से ज्यादा समय लगता है। इस मार्ग पर रोज करीब 5 हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है।

कानपुर देहात से उन्नाव जाने के लिए इस सड़क का बहुतायत में इस्तेमाल करते हैं। वाहन सवार, पनकी भाटिया होटल से पुरानी शिवली रोड, मकसूदाबाद से टिकरा, मंधना चौराहा होते हुए उन्नाव जाते हैं। सड़क खराब होने से मार्ग में स्थित पेम, गुसायनपुरवा, मोहनपुर, कुरसौली, पारा प्रतापपुर, टिकरा, नौरंगाबाद, चंदुला, डंबलपुर, तिवारीपुर समेत दो दर्जन से अधिक गांवों के लोग परेशान हैं। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड इकाई का कहना है कि अभी सड़क 3 मीटर चौड़ी है, जिसे 5.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा।  

7.1 किलोमीटर लंबे मंधना-टिकरा मार्ग को ढाई मीटर और चौड़ा किया जाएगा। चौड़ीकरण तथा सुंदरीकरण के लिए 15 करोड़ का एस्टीमेट तैयार करके शासन को भेज दिया गया है। यह सड़क बनने से दो दर्जन से अधिक गांवों को लाभ मिलेगा।- अखंडेश्वर प्रसाद, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

ये भी पढ़ें- Kanpur Central Station में ठहरने और रुकने के लिए घंटे के हिसाब से तय किए गए शुल्क, यहां देखें- रेट की पूरी लिस्ट

ताजा समाचार

बाराबंकी में पोटेंशियल, विकास से नहीं रहेगा वंचित, सीएम योगी ने विजय उद्यान में किया पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का अनावरण
रामपुर : प्रेमिका के परिजनों को नशा सुंघाकर जेवर लूटे, प्रेमी सहित 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
Kasganj News: चलती बाइक पर गिरा बिजली का तार, करंट से बुरी तरह झुलसा मजदूर, दर्दनाक मौत
अयोध्या: कोल्ड-ड्रिंक फैक्ट्री में कलावा काट कर दी इंट्री, सुपरवाइजर व सिक्योरिटी गार्ड निलंबित, जानिए क्या बोले अधिकारी
बरेली: ट्रैक्टर-ट्रॉली पर दिखा किसानों का रेला...कमिश्नर कार्यालय पर किया धरना
रामपुर के शाही परिवार की रिश्तेदार हैं US आर्मी की कैप्टन सायमा दुर्रानी, बोलीं-अमेरिका और भारत मित्रता हमारा एकमात्र लक्ष्य