मुझे यकीन नहीं हो रहा है... 'लापता लेडीज' की Oscars में हुई एंट्री, अभिनेता रवि किशन ने जताई खुशी, कहा- सबकी मेहनत रंग लाई है

मुझे यकीन नहीं हो रहा है... 'लापता लेडीज' की Oscars में हुई एंट्री, अभिनेता रवि किशन ने जताई खुशी, कहा- सबकी मेहनत रंग लाई है

गोरखपुर। फिल्म 'लापता लेडीज़' के ऑस्कर 2025 में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के तहत दाखिल होने पर फिल्म अभिनेता और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है, मेरी पहली कोई फिल्म ऑस्कर में गई है। सबकी मेहनत रंग लाई है। क्योंकि आज यह नया भारत, आत्मनिर्भर भारत जो पूरे विश्व में चर्चा में है...मैं बहुत प्रसन्न हूं।"

बता दें बॉलीवुड फिल्मकार किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। भारत ने आधिकारिक तौर पर 97वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए 'लापता लेडीज' को अपनी प्रविष्टि के रूप में चुना है। 

यह घोषणा फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (एफएफआई) के निर्णायक मंडल द्वारा की गई।किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान द्वारा निर्मित इस फिल्म का उद्देश्य वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करते हुए महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डालना है। 

ये भी पढ़ें : बोमन ईरानी को फिल्म 'द मेहता बॉयज' के लिए मिला साउथ एशियन फिल्म एसोसिएशन पुरस्कार

ताजा समाचार