कानपुर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, इरफान सोलंकी के परिजनों से की मुलाकात, बोले- BJP राज में अधिकांश एनकाउंटर फर्जी
कानपुर, अमृत विचार। विधानसभा के नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे सोमवार को पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचे। यहां पर उन्होंने इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी व सभी परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी व पार्टी के पदाधिकारियों से बात की।
माता प्रसाद ने बताया कि जेल में इरफान के साथ जाती की जा रही है। भाजपा के राज में मुस्लिम और यादव को अधिक परेशान किया जा रहा है। एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए बोले कि एनकाउंटर पर दोनों तरफ से गोली चलती है, लेकिन यह भाजपा राज में पहले लोग को पकड़ के लाते हैं और फिर पुलिस गोली मरती है।
भाजपा राज में अधिकांश एनकाउंटर अवैध हो रहे हैं। उन्होंने सीसामऊ विधानसभा पर कहा कि प्रत्याशी का निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे। सपा की चुनावी रणनीति बन चुकी है, बस चुनाव होना बाकी है। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा चुनाव हम नहीं सीसामऊ की जनता लड़ेगी।
ये भी पढ़ें- Green Park Stadium: जर्जर सी-बालकनी सुधारी, अब बढ़ेगी दर्शक क्षमता...27 से भारत-बांग्लादेश के बीच शुरू होगा टेस्ट मैच