अल्मोड़ा: बिना अनुमति के स्कूल में दर्जनों बाज के हरे पेड़ काटे

अल्मोड़ा: बिना अनुमति के स्कूल में दर्जनों बाज के हरे पेड़ काटे

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जहां देश भर में एक पेड़ मां के नाम लगाने का अभियान चल रहा है। वहीं, शिक्षा के मंदिर जीआईसी गोविंदपुर में दर्जन भर हरे बाज के पेड़ों को बिना वन विभाग की अनुमति के काटने पर सवाल खड़े हो गए है।

दरअसल, जीआईसी गोविंदपुर में दर्जनों बाज के पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में ग्राम प्रधान व स्थानीय निवासी खुलकर कुछ नहीं बता रहे पर इशारा स्कूल प्रबंधन की ओर कर रहे है। जबकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जिस जमीन से पेड़ काटे गए है वो स्कूल की नहीं है और पेड़ किसके द्वारा काटे गए है इसकी जानकारी नहीं होने की बात कर रहा है। हालांकि इधर, मामला प्रकाश में आने के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया है। विभाग ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर जांच की बात कही है।

राजस्व की टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया जाएगा। काटे गए पेड़ों की भी जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
 -तापस मिश्रा, वन क्षेत्राधिकारी।