लखीमपुर खीरी: हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा

फर्जी बिल बनाकर निकाले गए लाखों रुपये, डीपीआरओ की तहरीर पर दो कांट्रेक्टरों के खिलाफ रिपार्ट दर्ज

लखीमपुर खीरी: हैंडपंप मरम्मत व रिबोर के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत और रिबोर करने के नाम पर कार्यदायी कांट्रेक्टरों ने जमकर फर्जीवाड़ा किया। जीएसटी की चोरी करते हुए फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपये की धनराशि हड़प ली। जांच में खुलासा होने पर डीपीआरओ ने कांटेक्टर मेसर्स अली वारिस और मेसर्स अली कांट्रेक्टर के खिलाफ बीएनएस की धाराओं रिपोर्ट दर्ज की है।

विकास खंड के की ग्राम पंचायत घुरघुट्टा बुजर्ग, मटेहनी, अमेठी, केशवापुरखुर्द, रामलोक, शाहपुर, बबुरी, हरदी, डिहुआ कलां, परसा, मिर्जापुर, महाराजनगर, देवीपुरवा, हरसिंगपुर, जंगलवाली, केशवापुरकलां व बम्हौरी में वितीय वर्ष 2023-24 व2024-25 में सरकारी हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर करने के नाम पर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा करने की शिकायत हुई थी। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के आदेश जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जांच की। जांच में इस बात की पुष्टि हुई कि कार्यदायी संस्था मेसर्स अली वारिस कांट्रैक्टर और मेसर्स अली कांट्रेक्टर ने कई स्थानों पर न तो नलों की मरम्मत की गई और न ही उसे रिबोर किया गया। कुछ जगहों पर नल ही लगे नहीं मिले। इन सभी नलों के फर्जी बिल बनाकर जीएसटी चोरी की गई और लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीपीआरओ ने दोनों कांट्रेक्टरों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया। जवाब संतोष जनक न होने पर डीपीआरओ ने दोनों कांट्रेक्टरों के खिलाफ कोतवाली धौरहरा पुलिस को तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी