लखीमपुर खीरी: गोमती नदी में डूबे बालक का शव बरामद, परिवार में मचा कोहराम
चपरतला/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना मैगलगंज क्षेत्र में गांव जमुनिया शहबाज में खेलते समय पैर फिसलने से गोमती नदी में गिरे आठ साल के बच्चे का शव सोमवार की सुबह बरामद हो गया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गांव जमुनिया शहबाज निवासी तोता राम का आठ साल का पुत्र ऊधम गांव के हम उम्र बच्चों के साथ रविवार की दोपहर बाद बकरी चराने गोमती नदी के किनारे गया था। नदी किनारे खेलते समय पैर फिसलने से ऊधम नदी में जा गिरा और वह गहरे पानी में डूब गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतारकर उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार की सुबह परिजन ग्रामीणों के साथ तलाश में नदी पर पहुंचे तो जिस जगह ऊधम नदी में गिरा था। उसी जगह पर ऊधम का शव उतराता देखा गया। शव मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार अन्य के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।