पीलीभीत: ससुराल गए युवक की मौत, बहन बोली- जहर देकर मार डाला...जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत: ससुराल गए युवक की मौत, बहन बोली- जहर देकर मार डाला...जांच में जुटी पुलिस

बरखेड़ा, अमृत विचार। ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन ने हत्या करने का आरोप लगाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
     
घटना रविवार की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव कटकवारा निवासी 25 वर्षीय विजयपाल पुत्र हरप्रसाद की शादी कुरैया फुटाकुआं की पूनम से हुई थी। इसके सात साल की बेटी अनामिका, चार साल का बेटा अरुण है। रक्षाबंधन के कुछ दिन बाद ही पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। 

इसके बाद से कुछ अनबन भी चल रही थी। पंद्रह दिन पहले विजयपाल अपनी ससुराल गया और बेटे को लेकर घर आ गया। इसके बाद रविवार को विजयपाल को उसके ससुराल वालों ने बुलाया। वहां उसकी संदिग्ध हालात में तबियत खराब हुई। जिसके बाद अस्पताल भर्ती कराया, वहां उसकी मौत हो गई। 

मृतक के परिजन भी जानकारी मिलने पर पहुंच गए। बहन शकुंतला का आरोप है कि उसके भाई की जहर देकर हत्या की गई है। इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला का कहना है कि युवक का ससुराल में कुछ विवाद था। इसी में ससुराल में जहर खाने की बात निकल कर आ रही है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: भेड़िये के हमले से बच्ची समेत तीन लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत, खेत पर जाना किया बंद

 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी