बेकाबू ट्रक ने बाइक, ई रिक्शा में मारी टक्कर, आधा दर्जन जख्मी : गंभीर हालत देख तीन जिला अस्पताल रेफर

बेकाबू ट्रक ने बाइक, ई रिक्शा में मारी टक्कर, आधा दर्जन जख्मी : गंभीर हालत देख तीन जिला अस्पताल रेफर

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार और एक ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में करीब आधा दर्जन लोगो को चोटे आई। सूचना मिलने पर पहुंचे इंस्पेक्टर देवा ने घायलों को सीएचसी देवा भिजवाया, जहां से तीन लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार हादसा देवा फतेहपुर मार्ग पर सलारपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। रविवार की शाम 5 बजे फतेहपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक से जा रहे राम सिंह उम्र 50 निवासी भट्ठापुरवा थाना जहांगीराबाद को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद फिर एक ई रिक्शा में पीछे से ठोकर मारी, जिससे ई रिक्शा चालक तुफैल उम्र 50 वर्ष निवासी विशुनपुर थाना देवा, मोनू उम्र 30 वर्ष और उसकी पत्नी आरती राठौर उम्र 29 वर्ष निवासी कस्बा कुर्सी, अशोक कुमार निवासी मोहम्मद विशुनपुर थाना देवा और मिट्ठू उम्र 17 पुत्री कमलेश गौतम निवासी सलारपुर थाना देवा घायल हो गए। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर देवा अनिल कुमार पांडे मय फोर्स के मौके पर पहुंचे और आनन फानन घायलों को सीएचसी देवा भेजा, जहां से तुफैल, मोनू और आरती राठौर की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया, चालक की तलाश की जा रही है l

तड़पते रहे घायल, नहीं पहुंची एंबुलेंस : घटना के तुरंत बाद इंस्पेक्टर देवा देवदूत के रूप में नजर आए। अपने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ आनन-फानन में घायलों को उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा भेजना शुरू किया लेकिन दुर्घटना के बाद 108 पर सूचना देने के करीब आधा घंटे तक मौके पर एंबुलेंस नही पहुंची। जब एंबुलेंस आई, तब तक कोतवाल घायलों को सीएचसी भेज चुके थे। 

ताजा समाचार

संध्या थिएटर भगदड़: सीएम रेवंत रेड्डी के आरोपों पर बोले अल्लू अर्जुन- मेरे खिलाफ बहुत सारी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं
Prayagraj News : महाकुंभ में गत वर्षो के आवंटन के आधार पर समान भूमि हेतु दावा स्वीकार्य नहीं
Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी