हल्द्वानी:मायके गई पत्नी तो पति ने फांसी लगाकर दी जान
काठगोदाम थाना क्षेत्र के रौशिल में रहता था मृतक
हल्द्वानी,अमृत विचार। पत्नी मायके गई थी और पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रौशिल काठगोदाम निवासी गिरीश आर्या (30 वर्ष) पुत्र गोपाल आर्या यहां पत्नी व अपने माता-पिता के साथ रहता था और रुद्रपुर स्थित एक कंपनी में काम करता था। उसके तीन भाई हैं, जो दूसरे राज्य में काम करते हैं। बताया गया कि गिरीश की पत्नी कुछ दिन पूर्व मायके गई थी। शनिवार को गिरीश खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया। सुबह परिवार के सभी लोग सो कर उठ गए, लेकिन गिरीश देर तक कमरे से बाहर नहीं आया। गिरीश की मां उसे बुलाने कमरे में पहुंची तो चीख पड़ीं। सामने गिरीश का शव फंदे से लटक रहा था। आनन-फानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरीश को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।