हल्द्वानी: आने वाले हैं डीजीपी! साफ-सफाई में जुटी पुलिस, शुरू हुई बैरक व मैस की पुताई, कोतवाली से हटाए गए सीज वाहन
हल्द्वानी, अमृत विचार। डीजीपी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईपीएस अभिनव कुमार पहली बार नैनीताल आ रहे हैं। उनके संभावित दौरे को देखते हुए पुलिस साफ-सफाई के काम में जुट गई है। टूट-फूट को दुरुस्त किया जा रहा है और पेड़ों की लॉपिंग कर उन्हें सुंदर बनाया जा रहा है।
डीजीपी अभिनव कुमार के आने का समय अभी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि वह सोमवार को हल्द्वानी पहुंच सकते हैं। उनके आने की सुगबुहाट होते ही पुलिस तैयारियों में जुट गई है। बिना रंगाई-पुताई के काली पड़ चुकी बैरक और मैस की इमारत पर रंग-रोगन किया जा रहा है। इमारत का प्लास्टर कई जगह से उखड़ गया, जिसे ठीक किया जा रहा है।
इसके अलावा कोतवाली परिसर में सीज किए तमाम वाहनों को हटा दिया गया है। सालों से जिन पेड़ों की लॉपिंग-चॉपिंग नहीं हुई, उन्हें इलेक्ट्रानिक कटर के जरिये छांटा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यदि डीजीपी आए तो वह हल्द्वानी के साथ नैनीताल भी जाएंगे। उनके संभावित दौरे में ऊधमसिंहनगर, अल्मोड़ा और बागेश्वर भी शामिल हैं।