Kanpur: बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत, इलाज के लिए कंधे पर शव लेकर करीब आधा घंटा भटकता रहा पिता, जानिए पूरा मामला

Kanpur: बाढ़ के पानी में डूबकर बच्चे की मौत, इलाज के लिए कंधे पर शव लेकर करीब आधा घंटा भटकता रहा पिता, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। गंगा में आई बाढ़ के पानी की चपेट में आकर रविवार को कटरी के बनियापुरवा निवासी 10 वर्षीय आदित्य की जान चली गई। बेटे का शव कंधे पर लेकर पिता इलाज की आस में इधर-उधर दौड़ा। 

हैलट अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस बीच गंगा और पांडु नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे में थोड़ा कम हुआ है। लेकिन बाढ़ से 282 परिवार प्रभावित हैं। 

बनियापुरवा निवासी आदित्य रविवार को पिता राजकुमार के साथ चारों तरफ भरे बाढ़ के पानी से बचते हुए खेत पर जा रहा था। इसी दौरान पानी भरे एक बड़े गड्ढे में गिरने से डूबकर उसकी मौत हो गई। पिता डूबने से बच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं एसडीएम सदर ऋतुप्रिया ने बताया कि बनियापुरवा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र है। 

लेकिन लोग  आने-जाने से बाज नहीं आ रहे हैं। परिजन पहले शव के पोस्टमार्टम से मना कर रहे थे, लेकिन अब पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुआवजा दिलाया जाएगा। बताते हैं बेटे का कंधे पर शव लेकर पिता करीब आधे घंटे भटकता रहा। बाद में एंबुलेंस ने शव हैलट अस्पताल पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें- Jalaun: नहाते समय तालाब में डूबे दो किशोर, मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

कासगंज: बाइक पर तमंचा लहराते समय चली गोली...छह वर्षीय बच्ची के हाथ में लगी, अस्पताल में भर्ती, आरोपी पर FIR दर्ज
हल्द्वानी: अर्द्धनग्न युवक का रामपुर रोड पर हंगामा; राहगीरों पर बरसाए पत्थर, बमुश्किल आया काबू में
हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने दिल्ली में डाला डेरा, मुश्किल में मददगार अधिकारी, रडार पर दुग्ध संघ और यूसीडीएफ के अधिकारी
संभल: पुलिस ने किया खुलासा: सगे भाइयों ने मामा संग मिलकर की थी छात्रा की हत्या, मां भी थी शामिल, जानिए पूरा मामला
मुरादाबाद: हैलो मैं कोतवाल बोल रहा हूं...4 घंटे हाउस अरेस्ट कर साइबर अपराधियों ने सुपरवाइजर से ठगे 2 लाख, जानिए पूरा मामला
फिडे शतरंज ओलंपियाड में भारत ने पुरुष और महिला वर्ग का जीता खिताब