हनुमान सेतु के पास प्रसाद की दुकानों से लिए नमूने, सभी बड़े मंदिरों के आसपास की दुकानों में होगी जांच
लखनऊ, अमृत विचार: तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मिलावट की बात सामने आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले में भी जांच शुरू कर दी है। विभाग की टीम ने शनिवार को हनुमान सेतु मंदिर के पास प्रसाद की दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।
खाद्य सचल दल ने स्थान हनुमंत धाम और हनुमान सेतु मंदिर के आसपास की दुकानों से प्रसाद के लड्डू, पेड़ा, बर्फी और घी की जांच कर नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य कारोबारियों को आवश्यक जानकारी दी। टीम 6 से अधिक दुकानों में जांच की।
सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर के सभी बड़े मंदिरों के आसपास प्रसाद की दुकानों पर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़े प्रतिष्ठानों से भी लोग प्रसाद लेकर मंदिर आते हैं। बड़े प्रतिष्ठानों की भी जांच की जाएगी। खाद्य सचल दल में विनोद कुमार, हेमंत कुमार, राजमणि प्रजापति एवं पल्लवी तिवारी आदि थे।