शाहजहांपुर:पुलिस के धरपकड़ अभियान में एक साथ हाथ लगे नौ वारंटी  

पुवायां पुलिस ने आठ और कांट पुलिस ने दो वारंटियों को पकड़ा

शाहजहांपुर:पुलिस के धरपकड़ अभियान में एक साथ हाथ लगे नौ वारंटी  

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी राजेश एस के निर्देश पर वारंटियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान में पुवायां और कांट पुलिस को सफलता मिली है। पुवायां पुलिस ने सात और कांट पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


थाना  पुवायां प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान के नेतृत्व में वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने मोहल्ला कुरगंजा निवासी सुमन पुत्र बाबूराम, गांव पकड़िया हकीम निवासी छत्रपाल पुत्र बंशीलाल जाटव , गांव समुलिया निवासी बब्लू पुत्र रामप्रसाद, शिवकुमार पुत्र रामप्रसाद ,कटका निवासी रामकिशोर पुत्र सत्यप्रकाश उर्फ छंगाराम, गांव सुनारा बुजुर्ग निवासी बाबूराम पुत्र ख्यालीराम, गांव झबरिया गौटिया निवासी लालाराम पुत्र भिखारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना कांट के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी में दिलावरपुर निवासी महावीर पुत्र सुखपाल, गांव सरैया प्रेमराज निवासी सर्वेश पुत्र ऋषिपाल को गिरफ्तार कर लिया।